बैरंग लौटी धार्मिक स्थल तोडऩे पहुंची टीम, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:21 PM (IST)

मनीमाजरा, (अग्रिहोत्री): मौलीजागरां पार्ट-2 में बुधवार को धार्मिक स्थल तोडऩे के लिए गई हाऊसिंग बोर्ड की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस मौके पर मौलीजागरां थाना प्रभारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौलीजागरां पार्ट-2 में दो स्थानो पर मंदिर व एक जगह मस्जिद बनी हुई है। जिन्हें अवैध बताकर तोडऩे के लिए आज सुबह करीब 10 बजे हाऊसिंग बोर्ड की टीम पहुंच गई। टीम ने ज्यों ही धार्मिक स्थलों को गिराने के लिए कार्रवाई शुरू की तो वहां मौजूद लोगों ने मौके पर नगर निगम के डिप्टी व एरिया पार्षद अनिल दूबे को बुला लिया।

अनिल दूबे ने सांसद किरण खेर व उपायुक्त अजीत बाला जी जोशी को फोन करके पेश आ रही दिक्कत के बारे में बताया और त्यौहारों के मौके पर कार्रवाई को रोकने के लिए अपील की। जिसके बाद धार्मिक स्थल तोडऩे के लिए पहुंची टीम बैरंग लौट गई। इस मौके पर 100 के करीब पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। बताया गया है कि टीम ने कार्रवाई के लिए आगामी तिथि निर्धारित कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News