स्नैचर्स का आतंक जारी एक और लूूट को दिया अंजाम

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2015 - 02:06 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): ड्यूटी के बाद घर जा रहे राहगीर से क्वालिस गाड़ी सवार युवकों ने पिटाई कर सामान और नकदी छीनकर फरार हो गए। सैक्टर-52 निवासी रोबिन की शिकायत पर सैक्टर-36 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज करने के बाद क्वालिस सवार युवकों के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर लिया। इससे पहले भी क्वालिस सवार युवक इसी इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के अनुसार सैक्टर-52 स्थित पक्की कालोनी निवासी रोबिन ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह ड्यूटी के बाद देर रात घर जा रहा था। कजेहड़ी के सरकारी स्कूल के पास क्वालिस सवार युवकों ने उसे रोका और नकदी मांगने लगे। जब उसने विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई कर 3 कैमरा स्टैंड, एक तार और नकदी छीन ली। उसने एक राहगीर से फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News