25 अप्रैल से उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू करेगी ‘आप’
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा): साल 2107 में होने वाले पंजाब विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) 25 अप्रैल से उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू करेगी। रविवार को प्रदेश पार्टी इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर और सांसद भगवंत मान और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
संजय सिंह ने कहा कि चयन प्रक्रिया के पहले चरण में पार्टी की ओर से गठित 16 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति हर विधानसभा क्षेत्र के जोन, सर्कल व बूथ स्तर पर वालंटियरों के साथ बैठक कर संभावित उम्मीदवारों की दावे लेगी। इसके बाद दावेदारों को 3 दिन के अंदर अपना बायोडाटा पार्टी के जालंधर कार्यालय में जमा करवाना होगा। दावेदारों के आवेदनों पर विचार के बाद 5 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी 5 नामों को शॉर्टलिस्ट कर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पी.ए.सी.) को रैफर करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी में सुच्चा सिंह, सांसद भगवंत मान व प्रो. साधु सिंह के अलावा प्रदेश पार्टी प्रभारी संजय सिंह व सह संयोजक दुर्गेश पाठक शामिल होंगे।
संजय सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची मई में जारी होने के बाद 30 जून तक सभी 117 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। चयन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार का चरित्र साफ हो, उसके विरुद्ध आपराधिक या भ्रष्टाचार का मामला न हो। यदि कोई उम्मीदवार इन तथ्यों की बात छुपाता है तो उसकी उम्मीदवारी वापस ली जाएगी।