22 मई से शुरू होगा मजदूरों को घर भेजने का दूसरा दौर

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:55 PM (IST)

चंडीगढ़ ( लललन यादव ): प्रशासन की ओर से शहर में फंसे श्रमिकों को उनके घर भेजने के कर ट्रेनों का शैड्यूल जारी कर दिया है।22 से 28 मई तक बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए दूसरे चरण की श्रमिक स्पैशल ट्रेन शुरू होंगी । शहर में अभी भी काफी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं। ऐसे में प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं, जौनपुर व हरदोई के लिए भी ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसका सबूत (यूल जारी नहीं किया है। बिहार के जाने वाली ट्रेन अब चार रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। चंडीगढ़ से 20 व 21  मई को कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी।

 

आखिरी ट्रेन में रायबरेली रवाना हुए 1440 लोग
पहले चरण की अंतिम ट्रेन रायबरेली के लिए रवाना हुई है। स्क्रीनिंग के लिए श्रमिकों को सैटर-43 बस स्टैंड बुलाया गया। यहां से इन्हें रेलवे स्टेशन भेजा गया। ट्रेन से 1440 लोग गए। यह ट्रेन चंडीगढ़ से शाम 5 बजे रवाना हुई। 

 

कब-कहां जाएगी ट्रेन
-22 मई को बिहार के मोतिहारी,चंपारण, सिवान और मुजफ्फरपुर
-23 मई को बिहार के गया औरझारखंड के धनबाद
-24 मई को छपरा (सरन) व सिवान
-26 मई को लखनऊ जाएगी। मुरादाबाद व शाहजहांपुर रुकेगी।
-27 मई उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर
-28 मई को बिहार के मधेपुरा जाएगी। ट्रेन आरा, दानापुर व खगरिया भी रुकेगी


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News