दीवार फांद कर गायब हो जाते हैं स्कूली बच्चे, रोकने वाला कोई नहीं

Tuesday, Oct 30, 2018 - 02:08 PM (IST)

पंचकूला (चंदन): पंचकूला मेंं प्रतिदिन स्कूल से छात्र दीवार फांदकर क्लास के समय भाग कर शहर में घूमने निकल जाते हंै। अब सवाल यह उठता है कि अगर दीवार फांदकर भागने वाल छात्र  के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है। 

 

स्कूल प्रबंधन छात्रोंं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा हैं। पंचकूला सैक्टर-6 गवर्नमैंट स्कूल में बच्चों के दीवार फांद कर स्कूल से भागने का मामला सामने आया है। कई फीट ऊंची दीवार होने के बावजूद स्कूली छात्र आसानी से दीवार फांद कर भाग जाते हैं।

 

स्कूल के गेट पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं, कैसे होगी सुरक्षा?
सैक्टर-19 स्थित गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के गेट पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। जबकि स्कूल मेंं करीब 1200 छात्र पढऩे आते हैैं। अभी कुछ ही समय पहले ही स्कूल से एक छात्र की साइकिल चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत छात्र के परिजनोंं ने पुलिस मेंं दी थी।

 

कुछ समय पहले ही स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसी माह मेंं सैक्टर-7 गवर्नमैंट स्कूल के बाहर छुट्टी के समय छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था और उसकी मौत हो गई। इसकेबावजूद स्कूल प्रशासन क्लास के समय मेंं दीवार फांद के भागने वाले बच्चों के  नाकाम साबित हो रहा है।
 

pooja verma

Advertising