पंजाब सरकार ने संशोधित न्यू चंडीगढ़ मास्टर प्लान किया घोषित

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2016 - 03:06 AM (IST)

 चंडीगढ़, (अश्वनी): पंजाब सरकार ने न्यू चंडीगढ़ के संशोधित मास्टर प्लान की घोषणा कर दी है। 2008 के मास्टर प्लान की तुलना संशोधित मास्टर प्लान के आवासीय क्षेत्र में इजाफा किया गया है। 2008 में जब जूरॉन्ग कंसल्टैंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुल्लांपुर के नाम से मास्टर प्लान तैयार किया था, तब मुल्लांपुर लोकल प्लाङ्क्षनग एरिया का 30 फीसदी हिस्सा आवासीय जरूरतों के लिए आरक्षित किया गया था जबकि नए मास्टर प्लान में आवासीय क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर 37.5 फीसदी कर दिया गया है। 

न्यू चंडीगढ़ का कुल क्षेत्र करीब 6109 हैक्टेयर के आसपास है। संशोधित मास्टर प्लान में एजुकेशनल एरिया में कटौती की गई है। मास्टर प्लान में संशोधन को लेकर सरकार ने एक प्रख्यात टाऊन प्लाङ्क्षनग फर्म को कार्य सौंपा था। वैसे तो सरकार ने 2013 में ही मुल्लांपुर का नाम बदलकर न्यू चंडीगढ़ रख दिया था लेकिन इसमें संशोधन की पूरी कवायद 2015 में हुई। पंजाब के टाऊन प्लाङ्क्षनग डिपार्टमैंट के अधिकारियों की मानें तो न्यू चंडीगढ़ को वल्र्ड क्लास सिटी बनाने के मकसद से सरकार ने न्यू चंडीगढ़ को चंडीगढ़ की तर्ज पर सैक्टरों में बांटने व इसमें संशोधन का फैसला किया था।

इस फर्म ने मौजूदा मास्टर प्लान पर मंथन के बाद लैंड यूज प्लान व डिवैल्पमैंट कंट्रोल को लेकर कुछ सुझाव दिए थे। यह सभी संशोधन प्रस्तावित रिवाइज्ड लैंड यूज प्लान न्यू चंडीगढ़ व प्रस्तावित जोनल लैंड यूज प्लान न्यू चंडीगढ़ के नाम से प्रस्तुत किए गए, जिस पर जनता से आपत्ति व सुझाव मांगे गए थे। 

इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया था। इस पर कुल 34 आपत्तियां व सुझाव आए थे, जिस पर पंजाब रीजनल एंड टाऊन प्लाङ्क्षनग एंड डिवैल्पमैंट बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद सभी सुझावों व आपत्तियों के आधार पर अब सरकार ने न्यू चंडीगढ़ के संशोधित मास्टर प्लान की नोटीफिकेशन को लेकर पहल की है। 

ग्रीन एरिया में भी हुई कटौती 

रैजीडैंशियल एरिया में बढ़ौतरी की गाज ग्रीन एरिया पर भी गिरी है। 2008 के मास्टर प्लान में जहां गांव चाहर माजरा के आसपास का इलाका ग्रीन एरिया के तौर पर आरक्षित किया गया था, वहीं अब इस जगह पर क्रिकेट स्टेडियम कम स्पोटर्स काम्पलैक्स तैयार होगा। साथ ही, इस जगह का कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News