रिहा होने वाले कैदियों को शोरूम में दी जाएगी नौकरी

Friday, Feb 22, 2019 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): बुडै़ल जेल प्रबंधन द्वारा शुरू किए गए अपने शोरूम श्रीजन में जल्द ही जेल में अपनी सजा पूरी करने के बाद रिहा होने वाले कैदियों को रोजगार दिया जाएगा। कौशल विकास योजना के तहत कैदियों को कार्यालय और स्टोर प्रबंधन के काम की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जेल अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के लिए ब्रिज इंडिया फाऊंडेशन नाम की कंपनी से संपर्क किया गया है। 

फाऊंडेशन की टीमें जल्द ही कैदियों को ट्रेनिंग देने आएंगी। कैदियों को डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय प्रबंधन, स्टोर प्रबंधन, रिसेप्शन हैंडलिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैदियों को 3 से 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रिहा होने वाले कैदी को नौकरी मुहैया करवाई जाएगी। आई.जी. (जेल) ओ.पी. मिश्रा के अनुसार कैदियों को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

bhavita joshi

Advertising