पंजाब पॉल्यूशन कट्रोल बोर्ड ने कसी नकेल, बसों के उतरवाए प्रैशर हॉर्न

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 11:39 AM (IST)

मोहाली(राणा) : जिन बसों में प्रेशर हॉर्न लगाए हुए हैं उनके खिलाफ पंजाब पॉल्यूशन कट्रोल बोर्ड ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत बुधवार को फेज-6 की रोड पर पंजाब पॉल्यूशन कट्रोल बोर्ड द्वारा नाका लगाकर 30 बसें चैक की गईं जिनमें से 12 बसों के प्रैशर होर्न मिले। उन पर एक्शन लेते हुए पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एस.डी.ओ. गुरिदंर पाल सिंह ने होर्न उतरवा दिए। 

 

जिन बसों के होर्न उतरवाए गए हैं उनमें चंडीगढ़, हरियाणा ट्रांसपोर्ट की बसें व पंजाब नंबर की मर्सीडीज बस शामिल हैं। एस.डी.ओ. गुरिंदर पाल ने बताया कि उन्हें पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते उन्होंने मोहाली फेज-6 में नाका लगाया जहां पर उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल भी चैक की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News