पुलिस विभाग लांच करनें जा रही है एक नया एप्प जानिए क्या है खास

Tuesday, Oct 06, 2015 - 01:46 AM (IST)

 चंडीगढ़ (संदीप): अब गुमशुदा सामान की डी.डी.आर. दर्ज करवाने के लिए आपको पुलिस थाने या चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे ही गुमशुदा सामान की डी.डी.आर. अपने मोबाइल पर क्लिक कर करवा सकेंगे। यह संभव होगा पुलिस विभाग द्वारा लांच किए जाने वाले मोबाइल एप्प से। चंडीगढ़ पुलिस अपना मोबाइल एप्प लांच करने जा रही है जिसे डाऊनलोड कर अपने गुमशुदा सामान की डी.डी.आर. बिना थाने और चौकी जाए दर्ज करवा सकेंगे। ए.एस.पी. ईस्ट गुरइकबाल सिंह ने बताया कि जनता की सहूलियत के मद्देनजर विभाग की तरफ से यह एप्प सुविधा शुरू की जा रही है। पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल व प्रशासक प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी मंगलवार को टैगोर थिएटर में इस ऐप्प का अनावरण करेंगे। 

भ्रष्टाचार पर भी कसेगी नकेल :

आए दिन पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को शिकायतें मिलती रहती हैं कि गुमशुदा सामान की डी.डी.आर. करवाने की ऐवज में थाने या चौकी में तैनात कर्मी ने पैसे ले लिए। इस योजना से ऐसे भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकेगी।

 
Advertising