पीजीआई ने अब पुराने मरीजों के लिए भी शुरू की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2015 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़ । पीजीआई में रोजाना बहुत से मरीज इलाज़ के लिए आते है। जिस में आने वाले औसतन 9 हजार मरीजों में से साढ़े 6 हजार मरीज पुराने होते हैं।अभी तक नए मरीजों को ही ऑनलाइन कार्ड बनाने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अब पीजीआई में आने वाले साढ़े छह हजार पुराने मरीज भी कार्ड घर से ही ऑनलाइन बनाए जा सकते हैं। पीजीआई ने पुराने मरीजों के कार्ड भी ऑनलाइन बनाने का ट्रायल कामयाबी के साथ पूरा कर लिया है। पिछले साल मई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा से अब पुराने मरीजों को भी जोड़ दिया गया है।
मेडिसन,एंडोक्राइनोलॉजी और आर्थो की ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ वाले डिपार्टमेंट में पुराने मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से राहत मिलेगी। एंडोक्राइनोलॉजी की ओपीडी में सबसे ज्यादा प्रेशर होने से लाइनों में लगना पड़ता है। मरीजों के इस प्रेशर को देखते हुए डिपार्टमेंट के हेड प्रो. अनिल भंसाली ने मरीजों की सुविधा के लिए चार बजे तक कार्ड बनाने की सुविधा शुरू करवाई है।
पुराने मरीजों को www.pgimer.edu.in पर जाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। यहां क्लिक करने के बाद अगले पेज पर न्यू और ओल्ड पेशेंट का ऑप्शन होगा। पुराने पेशेंट को ओल्ड पेशेंट पर क्लिक करना है। यहां से आगे जाने पर पेशेंट उस डिपार्टमेंट पर क्लिक करना है। जहां उसे चेकअप के लिए आना है। डिपार्टमेंट पर क्लिक करने के बाद मरीज सामने दी गई जानकारी भरनी होगी। यहां उस डेट पर क्लिक करना है, जिस डेट को पीजीआई आना है।जानकारी देने के बाद नीचे दिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद ही मरीज के मोबाइल पर मैसेज आएगा। इस मैसेज को पीजीआई आने पर अलग से बने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले काउंटर पर दिखाना है। मैसेज दिखाने के कुछ सेकंड बाद ही रजिस्ट्रेशन कार्ड मिल जाएगा।