चंडीगढ़ के लोग एक दिन में गटक जाते हैं बीयर की 40 हजार बोतलें

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 06:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर में पियक्कड़ों की कमी नहीं है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि चंडीगढ़ में एक दिन में 40 हजार बोतल बीयर की सेल होती है। हालांकि यह आंकड़े केवल चार महीनों के हैं। गर्मियों के चार महिनों में हर रोज चालिस हजार बीयर की बोतल की सेल होती है। यहां बीयर गर्मियों में सबसे ज्यादा बिकती है। जितनी बीयर पूरे साल में चंडीगढ़ में बिकती है, उसका 50 प्रतिसत हिस्सा सिर्फ गर्मियों के चार महीनों में ही लोग गटक जाते हैं। गर्मियों के चार महीने यानि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में ही पूरे साल सेल होने वाली लिकर का 50 परसेंट हिस्सा बिकता है। 

40 लाख की बीयर एक दिन में पीते हैं लोग...
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि इन चार महीनों में हर रोज एवरेज 40 हजार बोतल बीयर की सेल होती है।
हाइवे में शराबबंदी के बाद चंडीगढ़ में अब 70 शराब के ठेके हैं। हर ठेके से हर रोज 500 से 600 बोतल बीयर की सेल होती है। एवरेज सभी ठेकों से मिलाकर 40 हजार बोतल बिकती है। एक बीयर का अगर एवरेज 100 रुपए लगाएं तो हर रोज 40 लाख रुपए बीयर पर खर्च होते हैं। इसको महीने के हिसाब से देखें तो 12 करोड़ रुपए का कारोबार सिर्फ बीयर से ही होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News