पैक पुराने स्टूडैंट्स की क्लास जून में लगाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 02:20 PM (IST)

चंडीगढ(रश्मि हंस): कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाऊन में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज /ऐक्) क्री ओर से पुरानेस्टूडेंट्स की क्लासिस के लिए अकेदमिककैलेंडर रिवाईज करदियागयाहै। पेक में इस बार गर्मियों की जून माह की छुट्टियां नहीं होगी । बल्कि इन छुट्टियों के दिनों में स्टूडैंट्स की क्लासिस लगाकर उनकी फाइनल परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए सर्कुलर भी विभिन्‍न विभागों में जारी किया जाचुका है ।इसके तहत पी.एचडी. और एमटेक सैकेंड ईयर के स्टूडैंट्स लॉकडाऊन खत्म होने के बाद पेक में रिपोर्ट करेंगे ।   

 

नए स्टूडैंट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आगामी 7 जून को होंगे, जबकि ॥9 जून को प्री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करवाए जा सकते हैं। सत्र 2020 सैशन के जून को डिस्पले कर दिया जाएगा। वहीं राने पी.जी.एचडी. स्टूडैंट्स सत्र 202 के लिए अकेदमिक रजिस्ट्रेशन आगामी 3 अगस्त 2020 को होगी। 4 अगस्त से ही क्लासिस लगनी शुरू हो जाएंगी। वहीं एम.टेक फर्स्ट सैमेस्टर के स्टूडैंट्स की क्लासिस आगामी एक जून से शुरू होंगी। बीटेक फाईनल ईयर के स्टूडैंट्स विभिन्‍न प्रोजैक्ट पर 5 से 9 जून तक काम करसकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News