मल्टी लैवल पार्किंग का उद्घाटन समारोह फ्लॉप शो: कांग्रेस

Tuesday, May 10, 2016 - 10:14 AM (IST)

 चंडीगढ़ (राय): चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश शर्मा ने सैक्टर-17 स्थित मल्टी लैवल पार्किंग के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि पार्टी पार्षदों ने इस समारोह का बायकाट इसलिए किया क्योंकि इस पार्किंग को शुरू करवाने के लिए निगम ने यहां की 2 पार्किंगों को बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि आज का उद्घाटनी समारोह फ्लॉप शो रहा, क्योंकि जिस दिन इस पार्किंग की नींव रखी गई थी, उस दिन क्षेत्र के 1500 से 2000 लोग शामिल हुए थे लेकिन आज 500 कुॢसयां लगाई गई थीं, उसमें से भी सायं 6.30 बजे तक कोई बैठने वाला नहीं पहुंचा तो निगम कर्मियों से लगभग आधी कुॢसयां हटवा ली गईं। बची कुॢसयों में संबंधित पार्किंग ठेकेदार व उनके कांरिंदो तथा निगम कर्मियों को बैठाया गया। 

राजेश ने कहा कि जिस समारोह में नगर सांसद, प्रशासक व मेयर जैसी हस्तियां मौजूद हों और उसमें लोग न आए तो उसे जनविरोधी काम माना जाता है। उन्होंने कहा कि जनता के खिलाफ कोई भी कार्य करोगे तो जनता कभी माफ नहीं करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि सैक्टर-17 की विश्व में अपनी ही पहचान है। सबसे पहले यहां मॉल कल्चर थोप दिया गया जिससे यहां का बिजनैस कम हुआ। इसके बाद बस स्टैंड व कोर्ट शिफ्ट करने के कारण यहां की रौनक और घट गई तथा अब 2 पार्किंगों के बंद होने से रौनक और कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का व्यापारी वर्ग भी इससे नाराज है।

Advertising