प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से तंग हैं तो इस नंबर पर करें शिकायत

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : ट्राइसिटी के प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों से दुखी हैं तो आप इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। मोबाइल नंबर- 7814197100 पर सिर्फ व्हाट्सएप या मैसेज से जानकारी दे सकते हैं। अभिभावकों की शिकायतों को यूटी प्रशासन के संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। 
 

गौरतलब है कि ट्राइसिटी के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस, प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें सिलेबस में लगवाने, स्कूल कैंपस में बुक शॉप खोलने और प्राइवेट बुक शॉप के साथ टाइअप कर अभिभावकों को लूटने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। पूरे मामले को लेकर कई दिनों से अभिभावकों के दर्द अधिकारियों तक पहुंचाया है। लगातार चल रहे इस अभियान पर आखिर शनिवार को शिक्षा विभाग ने शहर के सभी 85 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News