चंडीगढ़ में बड़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, 120 तक पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : हैल्थ विभाग ने बुधवार को डेंगू के 4 नए मरीजों की पुष्टि की है। अब शहर में मरीजों की कुल संख्या 120 पहुंच गई है। इससे पहले विभाग ने मंगलवार को तीन मरीजों की पुष्टि की थी जबकि एक मलेरिया का मरीज भी सामने आया था। रोकथाम के बावजूद पिछले हफ्तों से रोजाना डेंगू के केस सामने आ रहे है। 

 

विभाग के मुताबिक फिल्ड एक्टीविटी को और तेज किया गया है। विभाग अब तक लापरवाही के लिए 22 लोगों के चालान काट चुका है जबकि 59 लोगों को शो-कॉज नोटिस व 11,394 लोगों को नोटिस दिया चुका है। शहर में चिकनगुनिया के 42 व मलेरिया के 103 मरीज अभी तक कंफर्म किए जा चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News