डेंगू का कहर जारी, मरीजों का आकंड़ा 660 के पार

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 11:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (रवि): शनिवार को हैल्थ विभाग द्रारा 4 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 666 तक पहुंच गई। वहीं, चिकनगुनिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। शहर में चिकनगुनिया के कुल मरीजों की संख्या अब तक 115 है, जिसमें 50 चंडीगढ़ के, 34 बाहरी राज्यों के व 31 गलत पते वाले मरीज शामिल हैं।

 शनिवार को हुई डेंगू ड्राइव के तहत शहर में 5512 घरों की चैकिंग की गई। साथ ही 2138 कूलस जांचे गए जिसमें 21 कूलर में से डेंगू का लारवा मिला। ड्राइव में 6693 कंटेनर्स भी जांचे गए, जिसमें 28 पॉजीटिव पाए गए। 3617 ऑवर हैड टैंक्स, व 135 लॉर्ज वॉटर बॉडीज की भी चैकिंग की गई। लापरवाही के लिए 14 लोगों को नोटिस दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News