शहर में लगातार बढ़ रही हैं भीखारियों की संख्या

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 09:13 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): शहर में प्रशासन की कथित अनदेखी के कारण चौक चौराहों पर भिखारियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। बुजुर्ग मर्द, औरतें और छोटे बच्चों के रूप में यह भिखारी हर समय किसी न किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। नगर निगम मोहाली के पार्षद कुलजीत सिंह बेदी ने डिप्टी कमिश्नर मोहाली और एस.एस.पी. मोहाली को पत्र लिख कर शहर में भीखारियों पर लगाम कसने की मांग की है। अपने पत्र में बेदी ने कहा है कि यह भिखारी शहर के हर लाल बत्ती चौक, हरेक मोड़ पर आम तौर पर देखे जा सकते हैं तथा लाल बत्ती चौकों पर तो हर समय सड़क के बीच घूमते रहते हैं। कोई भी वहीकल चौंक पर खढ़ा देखते ही सभी भिखारी उस व्हीकल की तरफ भागते हैं जिससे एक दूसरे से पहले वह वहीकल चालक से कुछ न कुछ ले सकें। 


इस के साथ ही छोटे छोटे बच्चे कुछ प्राईवेट कंपनियों के समान बेचने के लिए लाल बत्ती चौकों पर सेल्जमैन का काम भी करने लगे हैं। त्योहारों के दिनों में खास कर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर यह भिखारी काफी तंग परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भिक्षा मांगना एक कानूनी जुर्म भी है जिस पर नकेल डालना पुलिस की ड्यूटी है परंतु हैरानी की बात है कि पुलिस अपनी ड्यूटी को निभाने में नाकाम रही है। जबकि पुलिस की पी.सी.आर. वाली गाडिय़ां और ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम भी लाइटों वाले चौकों पर तैनात रहते हैं। इस लिए प्रशासन इस समस्या की तरफ तुरंत ध्यान दे कर भीखारियों को भगाने में अपनी ड्यूटी निभाए और लोगों को इन भीखारियों से राहत दिलाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News