चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट होना चाहिए एयरपोर्ट का नाम: किरण

Tuesday, Dec 24, 2019 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): सैक्टर-36 स्थित सी.एफ.एस.एल. (सैंट्रल फॉरैंसिक साइंस लैबोरेटरी) में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद किरण खैर ने कहा कि इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट चाहिए होना चाहिए। क्योंकि विदेशों में चंडीगढ़ की पहचान है लोग एयर टिकट बुक करते समय चंडीगढ़ को बेहतरीन तरीके से जानते और पहचानते हैं। 

 

इसके मुकाबले में लोग मोहाली के बारे में इतना नहीं जानते हैं। अधिकतर एयर ट्रैफिक चंडीगढ़ के लिए ही आती है जिसे ध्यान में रखते हुए इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ एयरपोर्ट रखा जाना ही बेहतर है। बाकी मेरे काम में एयरपोर्ट का नाम रखे जाने संबधी अधिकार नहीं आता है। इसलिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम रखे जाने पर अधिक बात नहीं कर सकती हूं। संबंधित मंत्रालय ही एयरपोर्ट का नाम रखे जाने संबंधी अधिकार रखता है।  

pooja verma

Advertising