पौने दस बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका था ताला, बाहर खड़े थे बच्चे

Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (वैभव):  सैक्टर-42 स्थित अटावा में बनी आंगनबाड़ी केंद्र का मंगलवार को स्थानीय पार्षद हरदीप सिंह ने दौरा किया। हरदीप ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में सफाई अभियान की शुरूआत की हुई है, जिसके अंर्तगत आंगनबाड़ी में सुबह 8:30 बजे हम लोग साफ-सफाई के लिए पहुंचे। जैसे ही आंगनबाड़ी में पास पहुंचे तो देखा कि बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील ऐसे ही पड़ा हुआ है। 8:45 तक बच्चे भी आने शुरू हो गए, लेकिन टीचर्स का कुछ अता-पता नहीं था।

 

गेट पर लटका था ताला
हरदीप ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक भी आंगनबाड़ी में आने वाली टीचर्स नहीं आई थी। 9:39 बजे तक गेट पर ताला था। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के खुलने के समय टीचर्स नहीं पहुंच रहे। प्रशासन भी  इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बच्चे समय से पहले आ जाते हैं तो फिर टीचर्स क्यों नहीं।

 

कोई नहीं आता टाइम पर
हरदीप ने बताया कि मिड डे मील देने वाले मिड डे मील खुला रखकर चले जाते हैं। न तो टीचर्स समय पर आते हैं और न ही वहां काम करने वाले कर्मचारी। ऐसे में अगर किसी असामाजिक तत्व ने मिड डे मील में कुछ मिला दिया तो जिम्मेदार कौन होगा। 

pooja verma

Advertising