ठेके को बना दिया अहाता, पर्दा लगाकर परोसी जा रही शराब

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 02:04 PM (IST)

पंचकूला (आशीष) : शहर के अलग-अलग जगह शराब के ठेकों को लेकर हर साल विरोध होता है। लोगों की शिकायतों के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने नाम्र्स बनाए कि ठेका खोलने से पहले एक्साइज डिपार्टमैंट को साइट की डिटेल देकर एन.ओ.सी. लेनी होगी। एक्साइज डिपार्टमैंट को एच.एस.वी.पी. के इन नाम्र्स की कोई परवाह नहीं है। 

 

इसी वजह से शहर में कई जगह शराब के ठेके खुले हैं। पंचकूला में एक अप्रैल से शराब ठेकों के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर दिए हैं। इसमें 50 प्रतिशत वाइन शॉप को टीन के शैड में खोला गया है। टीन शैड में खुलने पर एच. एस.वी.पी. और नगर निगम अपनी जगह निर्धारित स्थान का किराया वसूलता है। वहीं वाइन शॉप मालिकों ने शहर में टीन शैड के अतिरिक्त जगह पर कब्जा कर रखा है। रात के समय बाहर खुले में हरे रंग का कपड़ा लगाकर शराब परोसी जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News