नशे के विरुद्ध सामूहिक लड़ाई लडऩी होगी : मनोहर लाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): उत्तरी राज्यों से नशे की बुराई को जड़मूल से उखाडऩे के लिए ठोस रणनीतियां बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नशाखोरी और मादक पदार्थों की तस्करी आज दुनियाभर के लोगों के लिए ङ्क्षचता का विषय है। यह समस्या किसी एक राष्ट्र की नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया ही इसकी चपेट में है। विभिन्न कारणों से हमारा युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। हमें नशे के विरुद्ध एक सामूहिक लड़ाई लडऩी होगी। यदि किसी एक राज्य में नशाखोरी व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्ती की जाती है, तो नशे के सौदागर पड़ोसी राज्यों की ओर रुख करने लगते हैं। नशा बेचने वालों का नैटवर्क पूरे देश में फैला है। विभिन्न राज्यों की लॉ इन्फोर्समैंट एजैंसियां तो इनसे लड़ ही रही हैं लेकिन ये एजैंसी आपसी तालमेल से काम करें तो इस समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। 
 

 

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की:
मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित पूर्व के सम्मेलनों में हुए निर्णयों के अनुसार हमने न केवल कारगर कदम उठाए हैं, बल्कि उनके परिणाम भी आने लगे हैं। हरियाणा में हर महीने एन.डी.पी.एस. एक्ट के 200 से अधिक मुकद्दमे दर्ज होते हैं। राज्य में 30 जून तक 1913 मुकद्दमे दर्ज किए गए, जिनमें 2661 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जून 2022 तक 253 ड्रग्स तस्करों की करीब 32 करोड़ रुपए की काली कमाई जब्त की है तथा 13 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। 
 

 

प्रदेश में 142 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए 
मनोहर लाल ने कहा कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत ही प्रदेश में 142 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सभी सरकारी मैडीकल कालेजों में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति वार्ड खोले गए हैं। प्रदेश के हर जिले के सिविल अस्पताल में भी नशामुक्ति केंद्र खोले जा रहे हैं। अब तक 13 जिलों में ये केंद्र खोले जा चुके हैं। जहां नशामुक्ति केंद्र स्थापित नहीं हैं उन सभी जिलों के सिविल अस्पतालों में मनोचिकित्सक नशामुक्ति सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अब तक हिसार व रोहतक जेल में ये केंद्र खोले जा चुके हैं। नशे के आदी व्यक्तियों की पहचान, उपचार और आॢथक रूप से उनका पुनर्वास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हरियाणा राज्य मादक पदार्थ रोकथाम समिति का गठन कर रहे हैं। 
 

 

ड्रग्स के हॉटस्पाट्स को चिन्हित कर ड्रग्स तस्करों की धर-पकड़ 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर-राज्य तस्कर गिरोह से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस केंद्रीय एजैंसी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के साथ प्रभावी तालमेल बनाए हुए हैं। कुछ मुकद्दमों को हमने इसको अनुसंधान के लिए भी सौंपा है। इस तरह से मिलकर काम करने से ड्रग्स तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं। पड़ोसी राज्यों के साथ हर स्तर पर सहयोग के लिए हमने हरियाणा में पंचकूला में अंतर्राज्यीय एंटी ड्रग सचिवालय की स्थापना की है। यहां उत्तरी भारत के 8 राज्य ड्रग तस्करी के बारे में सूचनाएं एकत्रित और सांझा करते हैं। इसके माध्यम से सैंकड़ों नशा तस्कर कानून की गिरफ्त में आए हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना की है। एक ए.डी.जी. रैंक अधिकारी के नेतृत्व में सैंकड़ों पुलिसकर्मी नशे के खिलाफ एक महत्वाकांक्षी स्टेट एक्शन प्लान लागू कर रहे हैं। 18 विभाग नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने में लगे हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल देश के 272 जिलों में दर्ज मुकद्दमों की संख्या के आधार पर ड्रग्स के हॉटस्पाट्स को चिन्हित किया था। इनमें हरियाणा राज्य के 10 जिले हैं। इन जिलों की पुलिस एक सुनियोजित तरीके से ड्रग्स तस्करों की धर-पकड़ में लगी है।
 

 

नशे के विरुद्ध लड़ाई में आई.टी. का भरपूर इस्तेमाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस लड़ाई में आई.टी. का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रयास नाम के मोबाइल ऐप के जरिए हम नशे के आदी लोगों के बारे में आंकड़े जुटा रहे हैं और उनकी नशामुक्ति के लिए कारगर कदम उठा रहे हैं। पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर जिला कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, जींद, हिसार, फतेहाबाद एवं सिरसा में स्टेट एक्शन प्लान को लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत प्रयास ऐप में संबंधित डाटा अपलोड करने के लिए कार्य किया जा रहा है। ‘साथी’ नाम के मोबाइल ऐप के जरिए हम दवा की बिक्री पर नजर रख रहे हैं जिससे कि सिंथेटिक ड्रग्स पर अंकुश लगे। पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर जिला सोनीपत में स्टेट एक्शन प्लान के अंतर्गत प्रतिबंधित दवाओं की निगरानी के लिए साथी ऐप में संबंधित डाटा अपलोड करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि ऐसी प्रतिबंधित दवाओं, जिनका इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाना संभव है, उन्हें ट्रैक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उन पर युनीक सीरियल नंबर डलवाया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए। 
 

 

कई जागरूकता कार्यक्रम किए शुरू
बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम धाकड़ स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा तैयार किए गए स्टेट एक्शन प्लान के तहत प्रस्तावित धाकड़ प्रोग्राम के माध्यम से हरियाणा राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रों को नशे के कुप्रभावों से अवगत करवाना व उसके विरुद्ध जागरूक करना है। स्टेट एक्शन प्लान के तहत ग्राम व वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन टीमों का गठन किया जाएगा। इनमें सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी, स्कूल के प्राचार्य, बीट प्रभारी, नंबरदार, महिला सदस्य आदि को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा खेलों में अग्रणी है, हम खेलों को बढ़ावा देने में लगे हैं जिससे कि युवा रेक्रीएशन के लिए खेलों के मैदान का रुख करें न कि ड्रग्स की अंधेरी दुनिया का। यदि हम मिलकर कदम बढ़ाएंगे तो उत्तरी राज्यों को नशामुक्त बनाने में सफल रहेंगे। उम्मीद है यह सम्मेलन उत्तरी राज्यों में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाने में कारगर रहेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया कि ठोस रणनीति के साथ नशा तस्करों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने की आवश्यकता है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू एवं कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल तथा संबंधित प्रदेशों के मुख्य सचिव समेत एन.सी.बी. और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News