फॉसवेक की मीटिंग में भी उठेगा डंपिंग ग्राऊंड का मुद्दा

Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय) : डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में 3 दिन पहले लगी आग से लगातार निकल रहे धुएं से शहर में त्राहि-त्राहि मची हुई है और डड्डूमाजरा के आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। इन सभी समस्याओं के बारे में डंपिंग ग्राऊंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फॉसवेक अध्यक्ष बलविंदर सिंह बिट्टू को अवगत करवाया।

 

बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह प्रशासन से डंपिंग ग्राऊंड के रखरखाव पर जो पैसा खर्च किया, उसके बावजूद वहां के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है और चंडीगढ़ भी अब इसकी चपेट में आ रहा है। 28 तारीख को होने वाली फॉसवेक की मीटिंग में यह मुद्दा भी एजैंडे में रखा जाएगा। इस मौके पर डंपिंग ग्राऊंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण, विनोद कुमार, विक्रमजीत और दिनेश भी उपस्थित थे।

ashwani

Advertising