4 करोड़ 4 लाख चुराकर फरार हुए सिक्योरिटी गार्ड का अब तक सुराग नहीं, सूचना देने वाले को मिलेंगे 10 हजार

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): सैक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक से 4 करोड़ 4 लाख रुपए चुरा कर फरार होने वाले बैंक के सिक्योरिटी गार्ड का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। हालांकि पुलिस को 1 मिनट 17 सैकेंड की एक सी.सी.टी.वी. फुटेज मिली है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आरोपी कैश का लेकर निकलता हुआ नजर आ रहा है।

 

वहीं, पुलिस फरार चल रहे आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की धरपकड़ के लिए उसे वॉन्टेड घोषित करते हुए उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम रख पंपलेट तैयार करवाने में जुटी है। पुलिस की ओर से तैयार करवाए जा रहे पंपलेट पुलिस द्वारा घोषणा करने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा तय की गई ईनाम की रकम का मजाक बनने लगा।

सोशल मीडिया पर 4 करोड़ 4 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी का पता बताने वाले को 10 हजार रुपए ईनाम की बात पर लोग मजाक बनाते हुए ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि एक व्हाट्सएप्प ग्रुप पर सैक्टर-34 एस.एच.ओ. इस ईनाम की घोषणा से इन्कार करते हुए इसे अस्थाई बता रहे हैं। फिलहाल आरोपी सिक्योरिटी गार्ड सुनील फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News