बच्चों की बढ़ी फीस से घर का बजट बिगड़ा, डीपीआई के पास पहुंचे पेरैंटस

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी से परेशान होकर चंडीगढ़ पेरैंटस ऐसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के डायरैक्टर स्कूल एजुकेशन रुपिंद्रजीत सिंह बराड़ को ज्ञापन सौंपा है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही फीस के विरोध में एसोसिएशन द्वारा यह कदम उठाया गया है, जिसके चलते शुक्रवार को सी.पी.ए. के सदस्यों ने डी.एस.ई. से मिलकर उन्हें बताया कि बहुत से प्राइवेट स्कूल बिना रसीद के पैसे मांगते हैं और यदि अभिावक उन पैसों के बारे में जानकारी मांगते हैं तो टाल मटोल कर दी जाती है।

 प्रैजीडैंट नितिन गोयल ने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमानी से कोई भी पैसे मांग लेते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने डी.एस.ई. से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करें। वहीं डी.एस.ई. रुपिंद्रजीत सिंह बराड़ ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं लेकिन यदि उसके बाद भी फीस के मामले को लेकर शिकायत मिल रही है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News