सख्त हुई गर्मी, 37 डिग्री पहुंचा पारा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 06:48 PM (IST)

चंडीगढ़ : अभी अप्रैल खत्म नहीं हुआ, लेकिन गर्मी से लोग हायतौबा करने लगे हैं। पिछले दो दिनों में जिस तरह से पारा चढ़ा है, उससे लोग अभी से जून में पड़ने वाली गर्मी को महसूस कर डरने लगे हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक रहा, इसके अलावा दिनभर गर्म लू ने लोगों को काफी परेशान किया।
ऑटो वालों को पड़े सवारियों के लाले
गर्मी का आलम यह है कि दोपहर के समय तो ऐसा लगता है कि मानो आसमान से बरस रही आग ने अघोषित कर्फ्यू लगा रखा हो। शहर की ज्यादातर सड़कों पर दोपहिया वाहन की गिनती न के बराबर दिखती है, जबकि ऑटो भी खाली ही दौड़ते नजर आते हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि गर्मी के कारण सवारियां उस लिहाज से नहीं मिल रही हैं इसलिए स्पेशल बुकिंग पर ही सवारियों को ऑटो मिल रहा है।
विशेषज्ञ बोले-अभी गिरेगा पारा
मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पाल का कहना है कि बुधवार और वीरवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे, कई इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती है, इससे यकीनन पारा मामूली सा गिरेगा, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा।