बिना बिल कूरियर से मंगवा रहे थे सामान, लगी लाखों की पैनल्टी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र) : कूरियर के जरिए मोबाइल कंपनियां बिना बिल के सामान मंगवाकर एक्साइज डिपार्टमैंट को चूना लगा रही थी। इसके चलते विभाग ने ऐसी 6 कंपनियों पर 3.35 लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है। साथ ही रोड साइड चैकिंग के दौरान भी दो अलग-अलग केसों में बिना ई-वे बिल सामान मंगवाने पर सवा चार लाख रुपए पैनल्टी लगाई है। विभाग द्वारा शहर में बिल को लेकर चलाई जा रही ड्राइव के तहत ये कार्रवाई की गई है।

 

भविष्य में भी चैकिंग रहेगी जारी
असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आर.के. चौधरी ने बताया कि छह कंपनियों की उन्हें सूचना मिली थी कि वह बिना बिल के ऑन डॉट कूरियर कंपनी के माध्यम से सामान मंगवा रही थी। चैक करने पर मिले सामान का विभाग को बिल नहीं मिला, जिसके चलते ही उन्होंने इन कंपनियों के खिलाफ ये कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अब भविष्य में भी वह बिल को लेकर चैकिंग करते रहेंगे, ताकि ऐसे केसों का पता लगा सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News