3 करोड़ दिलवाने के नाम पर मारी लाखों की ठगी

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 10:36 AM (IST)

मोहाली, (राणा)| फेज-11 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान  फेज-8 निवासी सतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सतीश पर फेज-3बी2 में रहने वाले उद्योगपति रमनदीप सिंह से बैंक से तीन करोड़ रुपए ऋण दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप है। 

आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सतीश अपनी पत्नी के साथ फेज-11 में फाइनांस कंपनी का काम करता है। वह लोगों को बैंकों से ऋण दिलवाने के नाम पर ठगता है। शिकायतकर्ता रमनदीप ने भी 3 करोड़ रुपए ऋण लेना था, जिसके चलते वह इनके आफिस में गया। लोन दिलवाने की ऐवज में आरोपी ने उससे 7.5 लाख मांगे थे, जो उसने पहले ही एडवांस उसे दे दिए, जिसके बाद आरोपी ने रमनजीत से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बाद उसे 3 करोड़ दिलवाने की बजाय उसे सिर्फ डेढ़ करोड़ रुपए ऋण दिलवा दिया। आधा ऋण मिलने के चलते रमनजीत ने आरोपी से आधे पैसे वापस मांगे तो उसने वापस करने से इंकार कर दिया। करीब पांच महीने पहले जब रमनदीप उसके पास गया तो उसके साथ मारपीट की लेकिन उसके पैसे व कागज वापस नहीं किये। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News