पूर्व सीएम बेअंत सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी की कोर्ट में हुई सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2016 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह हत्याकांड में आरोपी बब्बर खालसा के सदस्य जगतार सिंह तारा के खिलाफ बुधवार को एडिशनल सेशन जज जे.एस. सिद्धू की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान तारा ने नैशनल इंवैस्टिगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) पर आरोप लगाते हुए कहा कि एन.आई.ए. ने उससे पठानकोट हमले को लेकर 20 मई को बुड़ैल जेल में 3 घंटे तक  पूछताछ कर उन्हें टार्चर किया। तारा के वकील सिमरनजीत सिंह के मुताबिक भारत सरकार तारा को थाईलैंड से प्रत्यार्पण के दौरान इस शर्त पर लाई थी कि उससे 6 केसों में ही पूछताछ की जाएगी जबकि एन.आई.ए. ने उनसे पठानकोट हमले को लेकर जेल में पूछताछ कर मानसिक रूप से परेशान किया। इसे गैर-कानूनी कार्रवाई बताया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दौरान सी.बी.आई. की तरफ से 2 गवाहों के रूप में सी.एफ.एस.एल. एक्सपर्ट सी.एल. पाटिल व एक डी.एस.पी. राजेश को समन हुआ था। बचाव पक्ष के मुताबिक पाटिल का देहांत हो चुका है, जबकि डी.एस.पी. राजेश के पेश न होने के चलते उन्हें दोबारा समन जारी किए गए हैं। 

 
भ्यौरा ने पिता के अंतिम संस्कार के लिए मांगी पैरोल :
पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे परमजीत सिंह भ्यौरा ने बुधवार को पिता के देहांत पर 10 दिन की पैरोल  मांगी। इस पर कोर्ट ने उसे 2 घंटे तक पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीरवार को 2 से 4 बजे तक पैरोल दी। जानकारी के मुताबिक बलौंगी में पडऩे वाले श्मशानघाट में भ्यौरा के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News