डंपिंग ग्राऊंड में फिर लगी आग, लोग परेशान

Friday, Oct 20, 2017 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (राय) : डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राऊंड की वजह से फैली बदबू से परेशान यहां के निवासियों के लिए समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कंपोस्ट प्लांट के ट्रायल पर शुरू होने से यहां के आस-पास रहने वाले वाले निवासियों ने राहत की सांस ही ली थी कि वीरवार शाम को डंपिंग ग्राऊंड में लगी आग से आस-पास के एरिया में धुआं फैल गया।

हवा का रूख जिस तरफ था, यह धुआं उस उस दिशा में फैला, इसमें बाजार से लेकर आस-पास के घर तक शामिल रहे। कुल मिलाकर एक डेढ़ घंटा वहां वायू प्रदूषण की स्थिति बनी रही। डड्डूमाजरा की रेजीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हरजिंदर सिंह और प्रैस सचिव कृष्ण दयाल के मुताबिक धुंआ फैलने की वजह तो पता नहीं चल सकी, लेकिन इसका प्रभाव काफी खराब था, हमें दमकल विभाग को फोन करना पड़ा।

उनके मुताबिक विभाग के पास पहले ही कुछ फोन जा चुके थे, इस वजह से इस धुएं पर काबू पाया जा सका। उनके मुताबिक जब तक वहां सांस लेने में दिक्कतें आती रही।

 

 

 

 

 

 

 

Advertising