सस्ते दाम पर मिलेगी कान की मशीन
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2016 - 09:45 AM (IST)

लुधियाना, (मीनू/बी.एन.): कम सुनाई देने वाले लोगों सारांश हियरिंग ऐड कंपनी द्वारा कान की मशीन एक साल की गारंटी के साथ मात्र 3, 4 व 5 हजार रुपए में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 14, 15 व 16 मार्च को चंडीगढ़ के सैक्टर-45ए, नजदीक ब्रिटिश स्कूल बुड़ैल, कबीड़ी मार्कीट स्थित होटल सूर्या पैलेस में दी जाएगी। प्रसिद्ध ऑडियोलॉजिस्ट डा. आशीष कुमार कहते हैं कि इतने कम दाम में कान की मशीन एक साल की गारंटी के साथ कहीं उपलब्ध नहीं है।