फॉरैस्ट विभाग की टीम ने पकड़ी खैर की लकड़ी से भरी पिकअप, आरोपी फरार

Wednesday, Jan 05, 2022 - 04:30 PM (IST)

पिंजौर, (रावत)।फॉरैस्ट विभाग की टीम ने जंगल से खैर की लकड़ी चोरी करने वाले आरोपियों को काबू करने की कोशिश की ,लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। वन रक्षक सचिन व सुरेश ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति जंगल से खैर की लकड़ी काट रहा है। सूचना मिलते ही दोनों कर्मचारियों ने जंगल में जाकर देखा कि एक पिकअप गाड़ी सड़क की ओर आ रही थी। 

 


खैर की लकड़ी की रिपोर्ट पर्यावरण कोर्ट में भेजी 
जब उस गाड़ी को वन रक्षकों ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने दोनों अधिकारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और कुछ ही दूर पीछा करने पर खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी को रोका तो मौके का फायदा उठा चालक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने रेंज अधिकारी को दी। रेंज अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि गाड़ी में 20 किं्वटल खैर की लकड़ी की सारी रूपरेखा तैयार कर पर्यावरण कोर्ट में भेज दी है।

Ajay Chandigarh

Advertising