विभाग की लापरवाही से गिरा ट्रांसफॉर्मर, दो घंटे बिजली गुल

Monday, Dec 17, 2018 - 11:28 AM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत): पावरकॉम के कर्मचारियों की कथित लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। गत दिनों पावरकॉम के कर्मचारियों ने बलटाना स्थित हेम विहार और हाईलैंड सोसायटी के पास ट्रांसफार्म रखा था, लेकिन नट-बोल्ट नहीं लगाए थे। हेम विहार निवासियों ने इस संबंधी कई बार बिजली विभाग को बताया भी था, लेकिन विभाग की ओर से अनदेखी की गई। 

इसी लापरवाही के चलते यहां ट्रांसफॉर्मर मेन सड़क पर गिर गया और क्षेत्र में 2 घंटे से अधिक समय के लिए बिजली ठप्प रही। आम आदमी पार्टी के जीरकपुर के प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि पावरकॉम विभाग को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस बारे पावरकॉम विभाग के एस.डी.ओ. से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद था। 

bhavita joshi

Advertising