काम पर गए व्यक्ति का घर पहुंचा शव, छाया मातम

Monday, Jan 23, 2017 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): सैक्टर-34 में एक मकान मालिक के हाथ पांव उस वक्त फुल गये जब घर में काम करने के लिए लाए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार दोपहर मौत हो गई। आनन-फानन में एम्बुलैंस को बुलाया गया। सैक्टर-32 अस्पताल लेकर गए तो वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव सैक्टर-32 अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा। पुलिस के अनुसार सैक्टर-34 स्थित मकान नंबर-1370 में बासु देवदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

 बासु सैक्टर-52 स्थित मकान में फैमिली के साथ रहता था। वह शनिवार को सैक्टर-34 स्थित मकान में काम करने गए थे, लेकिन काम शुरू होने से पहले ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मृतक की पत्नी बसंती की शिकायत पर सैक्टर-34 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस शव का पोस्टमार्टम 3 डाक्टरों का बोर्ड बनवा करवाएगी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में बासु की मौत हार्ट अटैक से होने का अंदेशा है। असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

Advertising