कांग्रेसी नेता जीरा के खिलाफ आपराधिक केस में दो पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज

Monday, Jul 25, 2016 - 08:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): पंजाब विधानसभा के गेट पर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के काफिले में गाड़ी लेकर घुसाने के मामले में कांग्रेसी नेता इंद्रजीत सिंह जीरा के खिलाफ सैक्टर-3 पुलिस स्टेशन में पिछले वर्ष दर्ज किए गए आपराधिक मामले में सोमवार को एडिशनल सेशन जज की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान संबंधित गाड़ी की मैकेनिकल रिपोर्ट के संबंध में हैड कांस्टेबल महावीर सिंह ने अपने बयान दर्ज करवाए। दूसरी ओर केस की जांच से जुड़े सब-इंस्पैक्टर सेवक सिंह के भी बयान दर्ज किए गए। केस की अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी। बीते वर्ष 20 मार्च को पूर्व एम.एल.ए. व कांग्रेसी नेता इंद्रजीत सिंह जीरा, उनके ड्राइवर दलजीत सिंह व पी.ए. आकाशदीप सिंह के खिलाफ सैक्टर-3 थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत सरकारी कर्मियों की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व चोटिल करने की धाराओं में केस दर्ज किया था। 

Advertising