सुखना लेक के तट पर होगा देश का पहला मिल्ट्री लिट्रेचर फैस्टीवल

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़ (पराशर): सिटी ब्यूटीफुल की सुखना लेक के तट पर 7 से 9 दिसम्बर तक भारत का पहला मिल्ट्री लिट्रेचर फैस्टीवल आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास तथा क्षमता को भी शोकेस किया जाएगा। फैस्टीवल का मुख्य उद्देश्य थल, वायुसैना व नौसेना के बहादुरियों के कारनामों एवं उनके बलिदानों को उजागर करना हैै। पंजाब के स्थानीय निकाय तथा सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया कांफ्रैंस को बताया कि मिल्ट्री लिट्रेचर फैस्टीवल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर की पहलकदमी पर आयोजित किया जा रहा है। 

 

इसमें भारत के स्शस्त्र बलों की प्राप्तियों को लिट्रेचर, आर्ट, संगीत, फोटोग्राफी, सैमीनर्स, डिस्कशंस इत्यादि के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। देश की प्रसिद्ध डिफैंस विशेषज्ञ, लेखक, कवि व मीडिया शख्शियतें इसमें भाग लेंगी तथा पंजाब के योगदान को खासतौर पर ऊजागर किया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि फैस्टीवल में ट्राईसिटी के ग्रामीण इलाकों से कोई 1200 स्कूली बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम के तहत 8 और 9 दिसम्बर को बच्चों का पूर्व सैनिको से इंटरएक्शन करवाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि फैस्टीवल के आयोजन के लिए 18 कमेटियां गठित की गईं हैं। फैस्टीवल की शुरूआत पटियाला में 11 नवम्बर को पटियाला में पोलो मैच से शुरू होगी। जिसमें पंजाब के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ रक्षा अधिकारी भी भाग लेंगे। मीडिया कांफ्रैंस को मुख्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार जनरल (रिटा.) टी.एस. शेरगिल ने भी संबोधित किया।, 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News