कोरोना के साथ डेंगू के लिए भी कौंसिल ने कसी कमर

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 12:04 PM (IST)

नयागांव ( मुनीष जोशी ): नगर कौंसिल की ओर से कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की सुरक्षा के लिए नगर के वार्डों में सैनराइजेशन करवाया जा रहा है ताकि बीमारी दस्तक न दे सके। वहीं अब नगर कौंसिल की ओर से इसके साथ- साथ फॉर्गिंग का काम भी शुरू कर दिया है। इसके चलते आज वार्ड के पार्षद सुरेंद्र बब्बल की ओर से फॉर्गिंग करवाई गई। पार्षद ने कहा कि कॉसिल की ओर से सैनेटाइजेशन के साथ-साथ फॉरगिंग भी करवाई जा रही है ताकि नयागांव में कोई अन्य बीमारी दस्तक न दे सके । 

 

वहीं उन्होंने कहा लोगों से अपील की है कि कोरोना से डरे नहीं लेकिन सावधानियां जरूर बरतें। घरों से बाहर निकलते हैं तो मॉक्स का उपयोग जरूर करें, इस बारे में जानकारी देते हुए सैनिटेशन इंस्पैक्टर जुगगाज सिंह ने बताया हमारी टीम की ओर से नगर में  सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। वहीं  डेंगू के खिलाफ भी नगर में फॉगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि फॉर्गिंग के साथ-साथ सफाई के भी पुख्ता प्रबंध किए. जा रहे हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News