कांग्रेस सरकार द्वारा जल्द ही भरें जाएंगे आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों के पद
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:32 AM (IST)

कुराली (बठला): बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट (ड्राइंग) अध्यापक यूनियन की एक मीटिंग रणधीर तथा तरुण कुमार के नेतृत्व में हुई। जिसमें कांग्रेस सरकार आर्ट एंड क्राफ्ट (ड्राइंग) अध्यापकों की भर्ती जल्द करेगी। जिसको गत अकाली-भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में बिल्कुल अनदेखा करके रखा। इस मीटिंग दौरान रणधीर सिंह, नितीश कुमार, रजिंद्र कौर, रणजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, जगदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह, संदीप कौर और तरुण कुमार ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूल में 3500 से ज्यादा आर्ट एंड क्राफ्ट (ड्राइंग) अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं।
कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार मिलने की जगी आस
बेरोजगारों ने कहा कि अब राज्य में कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार बन गई है तथा कैप्टन सरकार ने अपने चुनाव मैनीफैस्टो में प्रत्येक घर में सरकारी नौकरी देने का वायदा भी किया है। उन्होंने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों की भर्ती संबंधी वे चुनाव से पहले मौजूदा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और महारानी परनीत कौर को मांग पत्र दे चुके हैं तथा उनको विश्वास दिलाया था कि वे चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मद्द करेंगे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर उनको रोजगार मिलने की जगी आस। बेरोजगारों ने कहा कि भर्ती न होने के कारण नौजवानों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और राज्य की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी सेे भर्ती संबंधी दबी इस फाइल को निकलवा कर आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
कहा अकाली भाजपा के कार्यकाल में अन्य विषयों की हुई थी बड़े स्तर पर भर्तियां
उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के समय इस अन्य सभी विषयों की भर्ती बड़े स्तर पर हुई लेकिन गठजोड़ सरकार ने ड्राइंग विषय की भर्ती को अनदेखा कर 10 वर्षों में सिर्फ सौ अध्यापकों की भर्ती की जबकि सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ड्राइंग अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों ने बताया कि यूनियन द्वारा जब मांग को उठाया गया तो शिक्षा विभाग की ओर से आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए फाइल नंबर नंबर (10/186-16 तिथि 10-8-2016 तथा डिस्पेच नंबर 637) शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी गई जिसके तहत आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापकों के 2138 पद भरे जाने की सिफारिश की लेकिन भर्ती संंबंधी इस फाइल को जानबूझ कर दबा लिया गया तथा कोई भर्ती नहीं की। उक्त बेरोजगारों ने इस भर्ती संबंधी कई बार पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा को मिले लेकिन वे उनको डेढ़ वर्ष तक केवल लारे ही लगाते रहे।