सी.एम. विंडो में आई शिकायत निकली झूठी

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 03:26 AM (IST)

 पंचकूला, (संजय): सी.एम. विंडो में एक शिकायत देकर विजय कुमार ने आरोप लगाया कि मोरनी की मार्कीट में बने एक  क्लीनिक को बिना डिग्री के डॉक्टर चला रहा है और यह डॉक्टर नशीली दवाइयां भी बेचता है। इसी शिकायत के आधार पर वीरवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. यशपाल ने मोरनी की मार्कीट में स्थित इस क्लीनिक में रेड मारी और मौके पर काफी देर तक जांच की और वहां तैनात डॉक्टर की डिग्री की भी जांच की।

 इसके साथ ही रेड मारने वाली टीम में क्लीनिक के कौने-कौने की जांच की और शिकायत में दर्शायी गई नशीली दवाइयों की भी जांच की। मौके पर कुछ नहीं मिला और क्लीनिक के डॉक्टर के पास सर्टीफिकेट भी था। सी.एम विंडों में दी गई झूठी शिकायत निकली। डी.एच.ओ. अब रेड की पूरी रिपोर्ट पंचकूला के सी.एम.ओ. को सौंपेंगे।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News