शहर के ट्रेडर्स ने चीन के प्रोडक्ट्स का किया बायकॉट

Tuesday, Aug 22, 2017 - 08:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक मीटिंग मंगलवार को हुई। इसमें ट्रेडर्स ने चाइनीज प्रोडक्ट का पूरी तरह से बहिष्कार करने का फैसला लिया है। मीटिंग के दौरान भारत और चीन के वर्तमान संबंधों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बॉर्डर पर हमारे जवान देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं इसलिए सबकी जिम्मेदारी है कि जिनके खिलाफ वे लड़ रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार का फायदा न मिल सके। शहर के हरेक सिटीजन को चीन के प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। इसकी बजाय लोगों भारतीय प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करना चाहिए। एसोसिएशन के प्रेजीडैंट कमलजीत सिंह पंछी ने कहा कि इससे लोगों को अधिक रोजगार भी मिल पाएगा। इस बारे में ट्रेडर्स ने ‘चाइनीज भगाओ देश बचाओ’ की शपथ भी ली। 
 

Advertising