अनलॉक 1 : कल से खुलेंगे शहर के मॉल्स, रैस्टोरैंट और धार्मिक स्थल

Sunday, Jun 07, 2020 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (साजन) : कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉकडाऊन में कई दिनों तक सुनसान रहने के बाद आखिरकार सोमवार से शहर में सभी मॉल्स खुल जाएंगे। एलांते समेत सभी मॉल्स में व्यवस्थाएं लोगों को बदली- बदली मिलेंगी।

कोरोना महामारी से बचने के लिए कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं। शनिवार को शहर के सभी मॉल्स को सैनीटाइज किया गया। सभी मॉल प्रबंधन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी तरह की तैयारियां पूरी कर हैं। एलांते मॉल में थ्री-लेयर सुरक्षा को व्यवस्था की गई है, ताकि लोग बिना डरे शॉपिंग कर सकें ।

स्टाफ को दे रहे हैं ट्रेनिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के भी प्रबंध :
शहर के मॉल्स खुलने के बाद लेगों को कैसे संभाला जाएगा, इसको लेकर स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। स्टाफ मास्क, ग्लब्ज समेत तमाम सावधानियां बरतेंगे। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। 

कुछ मॉल्स में शनिवार को मॉकड्रिल भी कराई गई, ताकि मॉल के खुलने पर किसी तरह की चूक न हो। एलांते मॉल में जहां पहले सिक्योरिटी चैकिंग के बाद एंट्री होती थी लेकिन अब व्यवस्था बदल गई है। अब सिक्योरिटी चैक से 50 मीटर पहले लोगों को हाथ सैनीटाइज करने होंगे। यहां सैंसर युक्त हैंड सैनीटाइजर्स लगाए गए हैं।

इसके बाद थर्मल स्कैनिंग होगी। अगर तापमान ज्यादा हुआ तो यहीं से व्यक्ति को वापस लौटा दिया जाएगा और अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में यह चैक किया जाएगा कि आने वाले के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड है या नहीं। तीसरे चरण में सिक्योरिटी चैक होगी।

सरकार की गाइडलाइंस से रैस्टोरैंट मालिक हैं नाखुश :
हालाँकि सरकार की गाइडलाइंस से रैस्टोरैंट मालिक खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने रात 9 बजे तक का समय दिया है, जबकि लोग डिनर करने इसके बाद ही आते हैं। ऐसे में वह अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। 

सरकार ने रैस्टोरैंट में पब व बार खोलने की इजाजत भी नहीं दी है जिससे रैस्टोरैंट खोलना घाटे का सौदा होने जा रहा है। रैस्टोरैंट मालिकों ने तो रैस्टोरैंट खोलने से ही इन्कार कर दिया है।

तमाम सावधानियों के साथ धार्मिक स्थल भी खुलेंगे :
सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ही मॉल में लोग शॉपिंग करने और फुड कोर्ट में खाने-पीने के लिए आ पाएंगे लेकिन अभी बड़े पर्दे पर फिल्‍म देखने, बार में बैठने और बच्चों को एंटरटेनमैंट जोन में खेलने पर रोक रहेगी। 

इसके अलावा शॉप के एरिया के मुताबिक हर शॉप को गाइडलाइंस जारी की गई हैं कि एक वक्त में कहां कितने लोग मौजूद रहेंगे। उधर, सोमवार से शहर में तमाम सावधानी के साथ धार्मिक स्थल भी खुलने जा रहे हैं। प्रशासन ने इसके तिए केंद्र के निर्देशों मुताबिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

Priyanka rana

Advertising