लापरवाही: आशियाना से रहस्य्मय तरीके से बच्चा गायब

Friday, Oct 20, 2017 - 10:06 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सैक्टर-15 स्थित आशियाना में एक बार फिर कर्मियों की लापरवाही सामने आई है जिसके चलते 24 घंटे पहले रेलवे स्टेशन में लावारिस मिला बच्चा यहां से रहस्य्मय तरीके से गायब हो गया। पुलिस ने आशियाना के अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए गायब हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

 उक्त बच्चे की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है जोकि रेलवे स्टेशन से मिला था। बुधवार को दिवाली से पहले कई परिवार आशियाना में अनाथ व लावारिस बच्चो से मिलकर खुशिया बांटने आये थे जिनके जाने के बाद जब बच्चों की गिनती हुई तो एक बच्चा गायब पाया गया।

जांच हुई तो पता चला की एक दिन पहले यहां आया बच्चा गायब है जोकि बार-बार अमृतसर जाने की बात कर रहा था।

शंका जताई जा रही है आशियाना में बच्चों को मिठाई देने आये दानी लोगों के बीच बच्चा भी बाहर निकल गया होगा, जिसकी तस्वीर जारी की जा रही है और अमृतसर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। बच्चा अपना नाम हरमनजीत बता रहा था।

Advertising