CBI इंस्पैक्टर के खिलाफ आरोप तय, जानें पूरा मामला

Wednesday, Oct 04, 2017 - 10:27 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): चंडीगढ़ सी.बी.आई. ऑफिस में तैनात रहे इंस्पैक्टर रविंद्र सिंगला और सह-आरोपी विनोद कुमार गौतम के खिलाफ सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। सी.बी.आई. दिल्ली ने इंस्पैक्टर सिंगला को चंडीगढ़ सैक्टर-30 स्थित कार्यालय से 25 मई को गिरफ्तार किया था।

सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम, जबरन वूसली और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस का ट्रायल चलेगा। वहीं मामले में गिरफ्तार सह-आरोपी नई दिल्ली के नजफगढ़ निवासी विनोद कुमार गौतम के खिलाफ जबरन वूसली और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत ट्रायल चलेगा। ट्रायल 13 नवम्बर से शुरू होगा।

गौरतलब है कि एक निजी कंपनी की ओर से असिस्टैंट जनरल मैनेजर टी.के. शर्मा ने दिल्ली स्थित सी.बी.आई. एंटी करप्शन ब्रांच को 24 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद जांच एजैंसी ने जांच की तो चंडीगढ़ के इंस्पैक्टर रविंद्र की संलिप्तता पाई। साथ ही इस मामले में दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार गौतम को भी संदिग्ध पाया।

Advertising