किराएदारों की वैरीफिकेशन न करवाने पर होगा केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:23 PM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत): जीरकपुर के ढकोली थाना क्षेत्र में तीन मकान मालिकों पर अपने किराएदारों की वैरीफिकेशन न कराने पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए ढकोली थाना प्रभारी एस.आई. सतीन्द्र सिंह ने बताया कि नए साल मौके पीरमुछल्ला क्षेत्र की एक सोसायटी में गोली चलने कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद उनकी ओर से क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई थी और इलाके में सभी मकान मकान मालिकों को अपने अपने किरयेदारों की वेरीफिकेशन करवाने के लिए कह दिया गया था, उन्होंने बताया कि उनकी ओर से ढकोली टी-प्वाइंट और रोजमर्रा की तरह नाकाबंदी कर शकी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

 उन्होंने बताया नाकेबंदी दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ करने पर पाया गया कि वह ढकोली क्षेत्र में किराए पर रहते हैं, उन्होंने बताया कि मामलें की जांच में मकान मालिकों के साथ संपर्क करने पर पाया गया कि उनके मकान मालिक सुमन डालमिया पत्नी सुरिन्दर डालमिया निवासी फ्लैट नंबर 503 आई टावर इम्पीरियल रैजीडैंसी पीरमुछल्ला, 2 नरिन्दर सिंह पुत्र अमरीक सिंह वासी मकान नंबर 36 एम इस एन्क्लेव ढकोली व गुरदयाल सिंह पुत्र वसाखा सिंह गांव हिंमतगढ़ ढकोला ने अपने किराएदारों की वैरीफिकेशन नहीं कराई हुई थी और न है अपने किराएदारों की जानकारी पुलिस स्टेशन को दी थी जो कि डी.सी. मोहाली के आदेशो का उल्लंघन था। जिसके आधार पर इन तीनों मकान मकान मालिकों खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News