वकील पर हमले का मामला, फिर किया वर्क सस्पैंड

Friday, Oct 09, 2015 - 03:19 AM (IST)

 पंचकूला, (मुकेश): वकील हामिद हसन पर गत दिनों हुए हमले के आरोपियों को पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार न किए जाने के रोष स्वरूप वीरवार को पंचकूला जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने फिर कामकाज ठप रखा। बार एसोसिएशन के प्रधान जगपाल सिंह, उपप्रधान यज्ञदत्त शर्मा, सचिव संजीव चौधरी, संयुक्त सचिव पूजा नागरा, खजांची दीपक यादव व अन्य सदस्यों ने पुलिस पर इस मामले में ढिलाई का आरोप लगाते हुए डी.जी.पी. से एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की है, ताकि आरोपियों को जल्द पकड़कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके। गौरतलब है कि कोर्ट में जमीन का केस जीतने वाले वकील हामिद हसन के घर में घुसकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें वकील हामिद हसन के सिर में चोटें आई थी। वकील पर हमले के रोषस्वरूप सोमवार को भी पंचकूला और कालका की कोर्ट में वकीलों ने कामकाज सस्पैंड रखा था, जिसकी वजह से कोर्ट में अपना कामकाज करवाने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी और यही आलम आज भी रहा। वकील हामिद हसन का कहना था कि उनके पास परमजीत नामक महिला की जमीन का केस था, जिसे वह हाईकोर्ट से जीत गई। गांव गढ़ी कोटाहा में 6 मरले जमीन का कब्जा कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उसे दिलवाया, जिसे लेकर दूसरे पक्ष कर्मचंद, उसका बेटा लक्की, संदीप, चंद्रमोहन उर्फ सोनू, राजू व वीरेंद्र ने जमीन का कब्जा लिए जाने के बाद से उससे रंजिश रखनी शुरू कर दी, जिसके चलते आरोपियों ने वकील के घर में घुसकर हमला किया और हामिद हसन को जख्मी कर दिया था। जिला बार एसोसिएशन सचिव संजीव ने बताया कि कल शुक्रवार को भी वर्क सस्पैंड रखा जाएगा।

Advertising