लैक्चरार के पदों की भर्ती की फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2015 - 12:58 PM (IST)

मोहाली, (नियामिया): शिक्षा विभाग पंजाब की तर्फ से लैक्चरारों के पदों की भर्तियां करने के लिए जिन उम्मीदवारों की अर्जियों की मांग की थी। उनको पिछले 3  4 दिनों से फीस जमा करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि विभाग ने सिर्फ एक ही बैंक में फीस जमा करवाने की हिदायत दी है। इस स्टेट बैंक ऑफ पटिआला का सर्वर ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा। जिस वजह से उम्मीदवार फीस जमा नहीं करवा पा रहे है। जब इस सिलसले में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर जनरल प्रदीप कुमार अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने ने फीस जमा करवाने की तिथि 17 दिसंबर तक बढ़ा दी। 

 
लैक्चरार पदों के लिए पंजाब भर से बड़ी गिनती में उम्मीदवारों की अर्जियां आई है। सर्वर ठीक ढंग से ना चलने के कारण उम्मीदवारों को काफी दिक्कत पेश आ रही है। जब इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला के चीफ मैनेजर मार्केटिंग से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया चेन्नई में  आई बाढ़ के कारण सर्वर ढंग से नहीं चल रहा। साथ में ही उन्होंने भरोसा दिलवाया की जल्दी ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। शिक्षा विभाग के डायरेक्टर जनरल प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बैंक वालों को जल्दी ही इस समस्या का समाधान करने के लिए बोला और कहा जल्दी ही इसका तकनीकी नुकस दूर किया जाए। उम्मीदवारों की समस्या को देखते हुए उन्होंने फीस की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी। साथ में ही उन्होंने कहा अब फॉर्म 19 दिसंबर तक जमा करवा सकते हो।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News