प्रशासन ने कहा 10 लाख रुपए प्रति माह लीज, चंडीगढ़ क्लब ने किए हाथ खड़े

Monday, Nov 20, 2017 - 11:38 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : चंडीगढ़ क्लब की लीज का मामला फिर उलझ गया है। सोमवार को क्लब की नई लीज फाइनल करने के लिए गठित की गई कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें क्लब के पदाधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग में प्रशासन की तरफ से कहा गया कि क्लब को करीब 10 लाख रुपए प्रति माह लीज मनी देनी होगी।

जबकि क्लब ने लीज मनी प्रशासन के इस सुझाव पर हाथ खड़े कर दिए हैं। क्लब की ओर से कहा गया कि लीज मनी 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्लब की तरफ से कहा गया कि यह एक सोशल क्लब है इसलिए इतनी लीज मनी देने में क्लब असमर्थ है।

मौजूदा समय में क्लब प्रशासन को 1.78 लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से फीस चुका रहा है, लेकिन पिछले कुछ साल में क्लब मैनेजमेंट ने यहां एक बड़ी बिल्डिंग बनाने के साथ-साथ स्वीमिंग पूल भी बना लिया है, जिसके बिल्डिंग प्लान को अभी तक इस्टेट ऑफिस की अप्रूवल का इंतजार है।

 चंडीगढ़ क्लब 1958 में बनाया गया था जो शहर का सबसे पुराना क्लब है। यह क्लब 8.5 एकड़ के एरिया में बना हुआ है, जिसे प्रशासन ने लीज पर दिया था। क्लब के करीब 8000 सदस्य हैं।

Advertising