फॉसवेक'' की मीटिंग में उठाया गया वैट बढ़ाने का मुद्दा

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2015 - 12:08 PM (IST)

चंडीगढ़। फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ में ''फॉसवेक'' पीपल कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 36 में एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई।इस मीटिंग में ''फॉसवेक'' से जुड़ी 71 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स ने हिस्सा लिया। फॉसवेक चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि प्रशासन चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर टैक्स का बोझ डाल रहा है। महंगाई के इस दौर में प्रशासन द्वारा टैक्स का बर्डन लोगों को परेशान कर रहा है। हाल ही में इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ 15 फीसदी इजाफा किए जाने का प्रस्ताव इसका उदाहरण है। इसके अलावा पेट्रोल पर चार फीसदी और खाद्य पदार्थों पर वैट बढ़ाकर प्रशासन ने गलत किया है। मीटिंग में चीफ स्पोक पर्सन हितेश पुरी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले लोगों के हितों हाउसिंग बोर्ड के समक्ष मजबूती से उठाने के लिए फॉसवेक और सीएचबी रेजिडेंट्स फेडरेशन एक मंच बना रहे हैं। फॉसवेक चेयरमैन और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन के बीच बीते दिनों बैठक हुई थी। इसमें हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन मनिंदर सिंह बैंस ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों का निबटारा मिलकर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News