अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने पर कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को 14 अवैध पिस्टल व 14 मैगजीन सहित मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान गुरुदेव सिंह बरनाला निवासी गांव उमरती तहसील वरला बडवानी, मध्य प्रदेश हाल निवासी पचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर, 2022 को होडल-पुन्हाना रोड पर गश्त पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आशिफ निवासी बिछौर अपने पास अवैध पिस्टल रखता है और देशी पिस्टलें बेचने के लिए अपने घर से कहीं जाएगा।
जिस सूचना पर दबिश देकर उपरोक्त आशिफ को काबू कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद कर उसे पुलिस कब्जे में ले लिया गया। इस संबंध में थाना बिछौर में संबंधित धाराओं के तहत एक अभियोग अंकित करके आरोपी आशिफ को मुकदमे में गिरफ्तार करके पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी के स्वीकृत कथनानुसार सह-आरोपी सहनवाज उर्फ सैनी निवासी सिरौली नगंला जिला मथुरा (यू.पी.) को दिनांक 19 मई, 2023 को मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। सहनवाज उर्फ सैनी उपरोक्त से पूछताछ पर उसके स्वीकृति कथन अनुसार दिनांक 23.05.2023 को आरोपी गुरुदेव सिंह बरनाला को दोई फोडिया जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश से काबू किया। आरोपी के पिठ्ठïू बैग की तलाशी लेने पर उससे 14 अवैध देशी पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद हुई ।
काबू करने के उपरांत रज्जाक निवासी गांव नई, जिला नूंह को नियमानुसार कार्यवाही हेतु थाना कामा, जिला भरतपुर (राज.) पुलिस के हवाले किया गया।