एयरपोर्ट पर 4 सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा आरोपी, छुपाए थे यहां...

Monday, Oct 16, 2017 - 10:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग ने एयर इंडिया एक्सप्रैस फ्लाइट से आ रहे एक यात्री से अवैध रूप से लाए सोने के 4 बिस्कुट बरामद किए। सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किए गए यात्री का नाम हर्ष है जोकि जालंधर का रहने वाला बताया जा रहा है।

आरोपी हर्ष से बरामद इन सोने के बिस्कुट का भार 1 किलो 350 ग्र्राम निकला। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 39,15,000 रुपए बताई जा रही है। हर्ष इन बिस्कुट को अपने जूते में छिपाकर शारजाह से लेकर आया था, लेकिन एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान हत्थे चढ़ गया।

 फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पकड़े गए आरोपी का पासपोर्ट नंबर एम 4280315 है, और यह आरोपी शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रैस चंडीगढ़ आ रहा था, तभी चैकिंग के दौरान इसके जूते के अंदर छिपाए हुए चार सोने के बिस्कुट बरामद हुए।

Advertising