4 साल से इलाज की राह देख रहा 19 साल का युवक, मदद की तलाश

Tuesday, Jun 13, 2017 - 11:34 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): 7 साल की उम्र तक शाम भी दूसरे बच्चों की तरह भाग-दौड़ सकता था लेकिन सीढिय़ों से गिरने की वजह से आज उसकी हालत ऐसी है कि वह सही से बैठ भी नहीं पाता। 19 वर्ष का शाम कुमार पिछले 4 साल से पी.जी.आई. में इलाज करवा रहा है।

बिहार के रहने वाले शाम कुमार के पिता जनक चौरसिया पेशे से किसान हैं और बेटे के इलाज में उनका सब घर बार बिक चुका है। चार वर्ष की उम्र में सीढिय़ों से गिरने के बाद उसका इलाज पटना में किया गया था। जहां उसका एक ऑपरेशन भी हुआ लेकिन इसके बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। डाक्टरों ने उसके बाद उसे पी.जी.आई रैफर कर दिया जहां उसका इलाज 4 साल से चल रहा है।

बेटे के इलाज में सबकुछ बेच चुके पिता जनक के पास इलाज के लिए अब रुपए नहीं है। डाक्टरों ने शाम का कूल्हा बदलने को कहा है जिस पर 3 लाख रुपए तक का खर्चा है। अपने एकलौते बेटे की जिंदगी के लिए पिता जनक 4 साल से जद्दोजहद कर रहा है। अगर कोई जनक की मदद करना चाहता है तो इस नंबर पर संपर्क कर सकता है 8581829307 या एस.बी.आई. बैंक के अकाऊंट नंबर 36894086132, आई.एफ.एस.सी 0001524 पर आर्थिक मदद दे सकता है।

 

Advertising